झांसी न्यूज डेस्क: प्रॉपर्टी डीलर और हुंडी कारोबारी मनोहर हबलानी के ऑफिस में घुसकर 14.50 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की रकम बरामद करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को पुलिस टीम ने दो आरोपियों को झांसी ले जाकर छानबीन की, जहां एक बदमाश की निशानदेही पर 50 हजार रुपये बरामद हुए।
गौरतलब है कि बदमाशों ने हथियारों के बल पर मनोहर हबलानी के ऑफिस में घुसकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को दतिया और झांसी से गिरफ्तार कर 7.75 लाख रुपये नकद, हथियार और बाइक बरामद की थी। इसके बाद 1.50 लाख रुपये की और रिकवरी की गई है।
अब भी लूट की करीब 5.25 लाख रुपये की रकम बरामद किया जाना बाकी है। पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छानबीन कर रही है। झांसी में हुई बरामदगी के बाद अन्य स्थानों से भी बाकी रकम मिलने की संभावना है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, और जल्द ही पूरी लूटी हुई रकम बरामद कर ली जाएगी। इस वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई से लोगों को राहत भी मिली है।